


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बीकानेर दौरे पर रहे। अपने दौरे की शुरुआत में उन्होंने सर्वप्रथम देशनोक स्थित करणी माता मंदिर पहुंचकर देवी माँ का आशीर्वाद लिया और दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित भी किया।
इस बीच बीकानेर देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग का एक वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर दावा किया कि प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले उन्हें उनके घर में नजरबंद कर दिया गया, जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है।
सियाग ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछने की कोशिश की थी, जिसके चलते उन्हें पहले ही नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार स्थानीय मुद्दों पर संवाद से बच रही है।

सियाग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जनहित से जुड़े वास्तविक सवालों के जवाब देने के बजाय जनता को भ्रमित और निराश करने का कार्य किया है।
- Advertisement -
इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है और कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है