प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर शहर में वीआईपी मूवमेंट का दौर जारी है। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित कई बड़े नेता बीकानेर पहुंचे हुए हैं।
वीआईपी मूवमेंट के कारण शहर के कई मार्गों पर बार-बार यातायात रोका गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज गर्मी में सड़कों पर खड़े लोग रास्ता खुलने का इंतजार करते दिखे। खासकर जब मुख्यमंत्री का काफिला नाल एयरपोर्ट से रवाना हुआ, तो गजनेर रोड सहित कई स्थानों पर रास्ता बंद कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से ही सड़कों की हालत खराब है और उस पर रास्ता रोकने से हालात और बिगड़ गए। कई लोग नाराज होकर यह कहते सुने गए कि “सड़क तो ठीक होती नहीं और ऊपर से रास्ता भी रोक देते हैं।”
लोगों ने यह भी शिकायत की कि सीएम के आगमन से करीब आधा घंटा पहले ही रास्ता बंद कर दिया गया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ जगहों पर जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि लोगों को 30 से 40 मिनट तक फंसे रहना पड़ा। वहीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर भी कई स्थानों पर असंतोष देखा गया।