


बीकानेर।
जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा घटनाओं में एक ही दिन में तीन बड़ी चोरियों ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में खेत की ढाणी से लेकर सैन्य अधिकारी के घर और धोखाधड़ी के जरिए लाखों रुपये की चपत लगाने तक के मामले सामने आए हैं।
खेत की ढाणी में घुसे चोर, लाखों के जेवरात ले उड़े
नोखा थाना क्षेत्र के सूरपुरा गांव में चोरों ने खेत में बनी ढाणी को निशाना बनाया।
परभूराम कुम्हार द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार, परिवार खेत की ढाणी में ही रहता है और घटना के समय सभी लोग सो रहे थे। तभी अज्ञात चोरों ने ढाणी में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर लिए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
सैन्य अधिकारी के घर भी चोरी, सोने के गहनों पर हाथ साफ
एक और मामला सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सेना में कार्यरत कैप्टन अंकित लठवाल के घर से लाखों के सोने के गहनों की चोरी हो गई।
उनकी पत्नी अदिति ढाका ने रिपोर्ट में बताया कि 16 अप्रैल को वे दोनों नासिक गए थे, घर की देखभाल लांस नायक बलजिंदर सिंह कर रहे थे।
17 मई को बलजिंदर ने वीडियो कॉल पर सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है।
चोर करीब 120 ग्राम सोने के जेवरात जिसमें कड़े, चेन, लॉकेट, अंगूठी और नेकलेस शामिल हैं, लेकर फरार हो गए।

बिजनेस के नाम पर युवक से लाखों की ठगी
तीसरा मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ, जिसमें पंकज नंदा नामक युवक ने धोखाधड़ी की शिकायत की।
रिपोर्ट के अनुसार, साजिद खान और नेक मोहम्मद ने मिलकर पंकज को बिजनेस का झांसा देकर तीन लाख रुपये हड़प लिए।
आरोपियों ने पैसे लेने के बाद यह कहकर पीछे हट गए कि पंकज नाबालिग है, इसलिए बिजनेस नहीं करवा सकते।
यह मामला कोर्ट के इस्तगासे के माध्यम से दर्ज हुआ है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
इन तीनों मामलों ने बीकानेर शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।