


बीकानेर।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार पर जांच को प्रभावित करने के लिए फर्जी ईमेल भेजने का गंभीर आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, कुलपति के खिलाफ चल रही वित्तीय अनियमितताओं और भर्ती प्रक्रियाओं की जांच के बीच जांच कमेटी के समक्ष एक फर्जी ईमेल का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह ईमेल विश्वविद्यालय शिक्षक परिषद के लेटरहेड और स्कैन हस्ताक्षर के दुरुपयोग से भेजा गया, जिसमें कुलपति के पक्ष में बातें लिखी गई थीं।
विश्वविद्यालय शिक्षक परिषद की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी चौधरी ने इस प्रकरण की शिकायत कुलाधिपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है और इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में भ्रम और तनाव का माहौल बनाना है।

डॉ. चौधरी ने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फर्जी पत्र में होम साइंस कॉलेज की अधिष्ठाता व एक अन्य प्रोफेसर का भी उल्लेख किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय का माहौल और अधिक अशांत हो गया है।
- Advertisement -
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. परमेंद्र सिंह ने भी इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विश्वविद्यालय समुदाय में हलचल बनी हुई है।