


बीकानेर।
नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बाइक और स्कूटी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर मेघवालों का मोहल्ला, नत्थूसर बास निवासी रमणलाल ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रमणलाल के अनुसार, 15 मई की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के पास खड़ी बाइक और स्कूटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रमणलाल ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गवाहों से पूछताछ कर रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।