



शहर के जालपा मार्केट सिटी क्षेत्र में एक ज्वैलरी दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वरूप आदक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 मई की रात को उसकी दुकान से लगभग 175 ग्राम सोने के आभूषण व सोना चोरी कर लिया गया। चोरी की कुल कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
परिवादी का कहना है कि घटना उस समय हुई जब दुकान बंद थी और चोर ने किसी तरह अंदर घुसकर गहनों और सोने पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। बाजार क्षेत्र में इस तरह की चोरी से व्यापारियों में चिंता का माहौल है।