



बीकानेर। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्यों को देखते हुए मंगलवार, 20 मई को बीकानेर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रस्तावित है।
जिन क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी, उनमें शामिल हैं:
पवनपुरी, सैक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागणेची मार्केट एवं स्कीम, सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6 और 7।

विभाग ने बताया कि यह कार्य अत्यावश्यक है और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि मेंटेनेंस कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।