



बीकानेर में 18 वर्षीय युवक से मारपीट कर जबरन बनाया नग्न वीडियो, चेन भी छीनी
बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 18 वर्षीय युवक को फोन कर बुलाकर पहले उसके साथ मारपीट की गई, फिर जबरन नग्न कर उसका वीडियो बनाया गया। पीड़ित युवक की ओर से नोखा थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 23 अप्रैल को भामटसर क्षेत्र में हुई।
युवक ने आरोप लगाया कि देवीलाल, तोलाराम, विकास, सुभाष, गणेशाराम और भवानी सिंह नामक युवकों ने उसे कॉलेज के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर इन लोगों ने जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाए, मारपीट की और नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया। आरोपियों ने युवक के गले से चांदी की चैन भी छीन ली।

पीड़ित की शिकायत पर नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटना से जुड़े तथ्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोगों में इसे लेकर रोष भी देखने को मिल रहा है।