



बीकानेर में गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बीकानेर। बीकानेर संभाग में तेज गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह होते ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को शहरवासियों को गर्मी ने पूरी तरह बेहाल कर दिया। सुबह 11 बजे के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा और लोग घरों में कैद हो गए। गर्म हवाओं के कारण दिनभर और देर रात तक बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव और वार्म नाइट की चेतावनी दी है। बीकानेर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार दिन और रात दोनों समय तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जिससे राहत मिलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।
इधर, प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ राहत की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि बीकानेर संभाग में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।

जनता से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें और गर्मी से बचने के उपायों को अपनाएं।