



बीकानेर। जीएसएस/फीडर के रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई एवं अन्य आवश्यक कार्यों के चलते सोमवार, 19 मई को बीकानेर शहर के कई इलाकों में निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत वितरण निगम की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रात: 7:30 बजे से 9:30 बजे तक नीचे दिए गए क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी:
शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, परदेशियों की बगीची, बागीनाड़ा, सुनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर्स, रेलवे वाशिंग लाइन, सूरज टॉकीज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटरनरी अस्पताल, बांदराबास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन ब्रेड, हीरो होंडा शोरूम, छीपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड नं. 7, भैरूजी मंदिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मंदिर के पास, राजगढ़ ऑफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश और वाटर वर्क्स।
इसके अतिरिक्त, समता नगर के ए, बी, सी और डी सेक्टरों में प्रात: 7:00 बजे से 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय में वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित करें और असुविधा से बचें। बिजली आपूर्ति पुनः निर्धारित समय के बाद बहाल कर दी जाएगी।