

शिव मंदिर के पास जानलेवा हमला, गले से सोने की चैन भी छीनी गई
बीकानेर। शहर में लाठी और सरियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूगल निवासी रूद्रप्रताप सिंह ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 15 मई की शाम करीब 7 बजे शिव मंदिर के पास सचिन, शिवराज सिंह सहित 20-25 अन्य लोगों ने एकराय होकर उस पर हमला किया।
परिवादी के अनुसार, हमलावरों ने लाठी-सरियों से पीटकर उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें पहुंचाई। हमले के दौरान आरोपियों ने उसके गले से सोने की चैन भी छीन ली और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।