


iPhone निर्माण पर ट्रंप की टिम कुक को दो टूक: ‘भारत में नहीं, अमेरिका में करें उत्पादन’
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के CEO टिम कुक को स्पष्ट संदेश दिया है कि iPhone का निर्माण भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में किया जाए। ट्रंप ने कतर में एक बिजनेस कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब एप्पल भारत में अपने उत्पादन का तेजी से विस्तार कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में एप्पल ने भारत में करीब 22 बिलियन डॉलर के iPhone बनाए हैं।
ट्रंप ने भारत पर व्यापार में बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज़्यादा टैरिफ बैरियर लगाते हैं। उन्होंने कहा, “भारत में अमेरिकी उत्पाद बेचना बेहद मुश्किल है।” हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत ने उन्हें ‘जीरो टैरिफ’ डील का प्रस्ताव दिया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
- Advertisement -
भारत ने ट्रंप के युद्धविराम दावे को किया खारिज
ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते में मध्यस्थता की भूमिका निभाई है। भारत सरकार ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और साफ किया है कि भारत-पाक मामलों में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सरकार पर हमला
भारत में कांग्रेस ने इस बयान के बाद केंद्र सरकार को घेरा है और प्रधानमंत्री से पूछा है कि ट्रंप के दावे पर सरकार की क्या स्थिति है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी विदेश नीति और निवेश नीति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
ट्रंप का आरोप: “अब तक कुछ ठोस नहीं दिखा”
ट्रंप ने कहा, “भारत हमसे कह रहा है कि वे टैरिफ नहीं लगाएंगे, लेकिन अब तक हमने कुछ ठोस नहीं देखा है।” उन्होंने व्यापार संतुलन को भारत के पक्ष में झुका हुआ बताया और आरोप लगाया कि भारत में अमेरिकी कंपनियों के लिए व्यापार करना कठिन होता जा रहा है।
भारत में तेजी से बढ़ता एप्पल का निर्माण
हालांकि भारत सरकार ने ट्रंप की टिप्पणी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं और निवेश योजनाओं को प्रभावित कर सकता है। एप्पल इस समय भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क को मजबूत करने पर तेजी से काम कर रहा है, जिससे भारत को वैश्विक उत्पादन हब के रूप में स्थापित करने में मदद मिल रही है।