


बीकानेर नगर निगम चुनाव से पहले 46 वार्डों की सीमाएं बदलने की तैयारी
बीकानेर। नगर निगम चुनाव से पहले बीकानेर में वार्ड सीमाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में से 46 वार्डों की सीमाएं बदली जा रही हैं, जबकि 34 वार्डों की स्थिति यथावत बनी रहेगी। नए परिसीमन की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जिसे जल्द ही जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद यह बदलाव प्रभावी होंगे।
नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन में गठित एक टीम ने सभी 80 वार्डों का पुर्नसीमांकन कार्य शुरू किया था। इस प्रक्रिया के दौरान आम जनता से सुझाव और आपत्तियां भी आमंत्रित की गईं, जिसमें करीब 100 आपत्तियां प्राप्त हुईं। इन सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 46 वार्डों में फेरबदल किया गया है।

परकोटे के भीतर स्थित वार्डों की सीमाएं लगभग वैसी ही रहेंगी, लेकिन बाहरी क्षेत्रों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। कुछ मोहल्लों को एक वार्ड से निकालकर दूसरे वार्ड में शामिल किया गया है। इसके अलावा, हाल ही में सामने आई मांगों के आधार पर कुछ नए क्षेत्रों को भी वार्डों में जोड़ा जा रहा है।
- Advertisement -
नगर निगम चुनाव की पृष्ठभूमि में हो रहे इन बदलावों को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे वोटिंग पैटर्न और राजनीतिक समीकरणों पर भी असर पड़ सकता है।