


बीकानेर में पुलिस का बड़ा अभियान, एक दिन में 84 अपराधी गिरफ्तार
बीकानेर। जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए बीकानेर पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिरीक्षक (IG) और पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान में 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान के तहत 333 पुलिसकर्मियों को 74 टीमों में बाँटा गया और कुल 422 स्थानों पर दबिश दी गई। इन छापों में पुलिस ने 34 स्थायी वारंटियों और एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कुल 84 अपराधियों को हिरासत में लिया गया।

हदां थाना पुलिस ने एसओजी राजस्थान में वांछित अर्जुनदार को दस्तयाब कर एसओजी बीकानेर के हवाले किया। वहीं कोलायत थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सोमराज को गिरफ्तार किया। बीछवाल थाना पुलिस ने दबिश देकर पाँच वारंटियों को गिरफ्तार किया।
- Advertisement -
बीकानेर पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के अभियान आगे भी समय-समय पर चलाए जाएंगे ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।