


पाकिस्तान ने 20 दिन बाद BSF जवान को लौटाया, अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत पहुंचे
पाकिस्तान ने भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को 20 दिनों की हिरासत के बाद रिहा कर दिया है। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौटे। उनके लौटने की प्रक्रिया DGMO स्तर की बातचीत के बाद संभव हो सकी।
BSF की ओर से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि कांस्टेबल पूर्णम शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। वहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

घटना के ठीक एक दिन पहले, 22 अप्रैल को, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था। इसके अगले दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने जवान की दो तस्वीरें जारी की थीं—एक में वे पेड़ के नीचे खड़े थे, पास में उनकी राइफल, पानी की बोतल और बैग ज़मीन पर पड़ा था; दूसरी तस्वीर में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।
- Advertisement -
वापसी के तुरंत बाद पूर्णम को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा। BSF ने इस घटनाक्रम को लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है।