


शहीद BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के परिवार को मिलेंगे 50 लाख, पाक गोलीबारी में दी थी जान
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। बिहार सरकार ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देते हुए उनके परिवार को कुल 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसमें से 29 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से और 21 लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार 12 मई को उनके पैतृक गांव, नारायणपुर (थाना गरखा, जिला सारण, बिहार) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। वे 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हुए थे।
तेजस्वी यादव ने जताई संवेदना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने इम्तियाज के परिवार से मुलाकात कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “बिहार के बेटे इम्तियाज ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। हम उनके साहस को सलाम करते हैं। मैं उनके बेटे से मिला और जल्द ही उनके पूरे परिवार से भी मिलूंगा। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।”
- Advertisement -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की सेना की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के सारण जिले के बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी को श्रद्धांजलि। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की ओर से उनके निकटतम आश्रित को मानदेय और अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान दिया जाएगा।
बीएसएफ ने भी किया श्रद्धांजलि पोस्ट
बीएसएफ ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “DG BSF और सभी रैंकों की ओर से राष्ट्र की सेवा में BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम। यह घटना 10 मई 2025 को आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान हुई। पूरा प्रहरी परिवार इस दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।”