


भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद अब एकबारगी सीजफायर हो गया है, जिसके चलते दोनों देशों ने हमलों को रोक दिया है। हालांकि एहतियातन सीमा पर सेना को अब भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। आज दोपहर डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के बीच इस मुद्दे पर बातचीत प्रस्तावित है। इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उच्च स्तरीय बैठकें शुरू हो चुकी हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के साथ सेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
दूसरी ओर, बीकानेर में आमजन पुराने प्रशासनिक आदेशों को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि शहर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं—बाजार पहले की तरह खुले हुए हैं और लोगों की गतिविधियां भी सामान्य रूप से जारी हैं। लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशों के चलते स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान अभी भी बंद हैं। केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही जिला प्रशासन की ओर से नए आदेश जारी किए जाएंगे। तब तक ब्लैकआउट की स्थिति भी यथावत बनी रहेगी।
शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और सीमा से सटे गांवों जैसे खाजूवाला, बज्जू और कोलायत में भी जनजीवन सामान्य हो चुका है। नाल एयरफोर्स स्टेशन के आसपास का बाजार भी अब खुल गया है, जहां अब तक सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही थी।

ऐसे में सभी की निगाहें दोपहर में होने वाली डीजीएमओ मीटिंग पर टिकी हैं। उसके बाद ही यह तय होगा कि ब्लैकआउट, बाजार बंदी और शैक्षणिक संस्थानों को लेकर पुराने आदेशों में बदलाव किया जाएगा या नहीं।