


बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के पास हुए भीषण सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक कुल 11 लोगों की जान जा चुकी है। ग्यारहवीं मौत पीबीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती समीर नामक युवक की हुई, जो गंभीर रूप से झुलस गया था।
इससे पहले रविवार को 52 वर्षीय सुशील सोनी की मौत हुई थी, जिसे हादसे में दसवां मृतक घोषित किया गया था। गौरतलब है कि यह विस्फोट कोतवाली थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित मदान मार्केट में हुआ था, जहां एक सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ।

इस भयावह दुर्घटना में शुरुआती तौर पर 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहत और बचाव कार्य में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया था। घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा किया है, बल्कि आम जनजीवन को भी झकझोर कर रख दिया है।