


बीकानेर, हनुमानगढ़ व चूरू में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, अन्य जिलों में यथावत
बीकानेर।
मौजूदा हालात को देखते हुए बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में आयोजित होने वाली एलएलबी प्रथम सेमेस्टर (एंड टर्म) परीक्षा 2024–25 की सभी परीक्षाएं दिनांक 12 मई 2025 से आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।
यह निर्णय परीक्षार्थियों, परीक्षा केन्द्रों और महाविद्यालय स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुलपति के निर्देशानुसार लिया गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन तीन जिलों के अलावा राजस्थान राज्य के अन्य सभी परीक्षा केन्द्रों (जोधपुर और श्रीगंगानगर को छोड़कर) पर परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार यथावत जारी रहेंगी।
- Advertisement -

स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियां विश्वविद्यालय द्वारा पृथक से घोषित की जाएंगी।
यह आदेश परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीरज जैन द्वारा जारी किया गया है।