


31 मई तक बढ़ी छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि, संस्थाएं भी अपडेट कर सकेंगी विवरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आवेदन 31 मई 2025 तक किए जा सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पवार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 अप्रैल निर्धारित थी, जिसे अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं 28 मई तक अपने नवीन पंजीयन अथवा पूर्व पंजीकृत संस्थानों की पाठ्यक्रमवार मान्यता और फीस स्ट्रक्चर का अद्यतन पोर्टल पर कर सकती हैं।
- Advertisement -

विद्यार्थी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध स्कॉलरशिप एसजेई या एसजेईडी एप्लीकेशन मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह तिथि बढ़ोतरी उन विद्यार्थियों और संस्थानों के लिए राहतकारी साबित होगी जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।