


जया किशोरी जी का ड्रीम टू रियलिटी कार्यक्रम स्थगित, रोटरी क्लब्स ने कलेक्टर से की मुलाकात
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी अपराइज के संयुक्त प्रयासों तथा सहयोगियों के आर्थिक समर्थन से आयोजित होने वाला प्रसिद्ध मोटिवेशनल और आध्यात्मिक कार्यक्रम ड्रीम टू रियलिटी 2.0 अब आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस निर्णय के पीछे वर्तमान में देश में उत्पन्न गंभीर परिस्थितियाँ हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों क्लबों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि से मुलाकात कर आयोजन की स्थगन की जानकारी दी। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से विमर्श के बाद, इस आयोजन को फिलहाल निरस्त करने की घोषणा की गई।
क्लब्स ने दी सहयोग की प्रतिबद्धता
क्लब सचिव नीलम सिंघी ने बताया कि रोटरी क्लब रॉयल्स और रोटरी अपराइज की ओर से जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपा गया, जिसमें यह आश्वासन दिया गया कि किसी भी विकट परिस्थिति में क्लब की टीम ज़रूरतमंदों के लिए जल, भोजन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में हरसंभव सहयोग करेगी।
- Advertisement -

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन को स्थगित करने का निर्णय बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब हालात सामान्य होंगे, तब इसे पूर्ण रूप से आयोजित करवाने में प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा।
टिकटें बिक चुकी, जनता में है उत्साह
क्लब सदस्य हेमंत सेखानी ने बताया कि शहरवासियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह था और सभी टिकटें भी बिक चुकी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही परिस्थितियाँ सामान्य होंगी, आयोजन को सफलतापूर्वक करवाया जाएगा।
बैठक में अनेक पदाधिकारी रहे उपस्थित
आज जिला कलेक्टर से हुई इस बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री सोहन लाल (आईएएस) भी उपस्थित रहे। क्लब की ओर से अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, अपराइज अध्यक्षा रोटे प्रियंका शंगारी, सचिव नीलम सिंघी, वरिष्ठ रोटे आनंद आचार्य, डॉ. शिशिर शर्मा, और हेमंत सेखानी सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता दर्ज करवाई।
वरिष्ठ रोटे डॉ. शिशिर शर्मा ने जिला कलेक्टर का आभार भी व्यक्त किया।