


बीकानेर सिलेंडर ब्लास्ट में मृतक संख्या हुई छह, गुरुवार सुबह मलबे से निकाले गए तीन शव
बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की मदन मार्केट में बुधवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच राहत एवं बचाव कार्य के दौरान तीन और शव मलबे से बाहर निकाले गए।
ब्लास्ट की सूचना बुधवार सुबह करीब 11 बजे मिली थी, जिसके बाद से एसडीआरएफ, पुलिस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं। गुरुवार को निकाले गए शवों के साथ मृतकों की पहचान असलम, सलमान, सचिन, किशन, किशन चंद्र और रामस्वरूप के रूप में की गई है।
यह हादसा एक ज्वेलरी मेकिंग की दुकान में हुआ था, जो गहरे अंडरग्राउंड में स्थित थी। दुकान का ढांचा दो मंजिला अंडरग्राउंड था, जहां कई मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद पूरी इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
- Advertisement -

थाना अधिकारी जसवीर कुमार के अनुसार मलबा हटाने का काम अत्यंत सावधानी से किया जा रहा है ताकि कोई और नुकसान न हो। हादसे में घायल हुए दस लोगों का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस तरह के गहरे और असुरक्षित निर्माणों पर सख्त रोक लगाने की मांग की है। मदन मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकती है।
पुलिस का कहना है कि मलबे में अब भी एक-दो शवों के दबे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी सतर्कता से जारी है। आसपास के मकानों को पहले ही खाली कराया जा चुका है और बीस घंटे से ज्यादा समय से राहत कार्य चल रहा है।