


छतरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
छतरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना अधिकारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार जब्त करते हुए आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दामोलाई आरडी 465 निवासी आजम अली पुत्र ममदे खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।