


सोमवार रात राहुल गांधी का अचानक पीएमओ पहुंचना बना चर्चा का विषय
सोमवार रात को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और अटकलें लगने लगीं कि वे आखिर क्यों पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, यह दौरा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक की नियुक्ति को लेकर आयोजित बैठक के तहत था। इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए।
गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति एक तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा की जाती है, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होते हैं। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।

हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और उसके संभावित जवाब को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।