


बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र के दावां गांव में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने दुकानदार की बाइक और दुकान में आग लगा दी। इस संबंध में शनिवार को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
दावां निवासी डालाराम पुत्र भंवराराम नायक ने रिपोर्ट में बताया कि गांव का ही अशोक पुत्र शक्तिराम नायक शराब के नशे में उसकी दुकान पर आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब डालाराम ने मना किया तो अशोक ने उसे जिंदा जलाने की धमकी दी और दिनभर गांव में तलवार लेकर घूमता रहा।
रात को जब डालाराम दुकान बंद कर घर चला गया, उसी दौरान अशोक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आया और दुकान के गेट व बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख वह मौके से फरार हो गया।

शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान और बाइक का करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।