


बीकानेर। रविवार को बीकानेर की फल-सब्जी मंडी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। मंडी समिति द्वारा एक ओर इसे खोलने का निर्णय लिया गया, वहीं कुछ व्यापारियों ने छुट्टी रखने का फैसला किया। इससे कुछ दुकानें खुली रहीं और कुछ बंद, जिससे व्यापारियों के साथ आमजन भी भ्रमित नजर आए।
फल-सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने स्पष्ट किया कि रविवार, 4 मई को मंडी पूरी तरह खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि समिति की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि अब हर रविवार मंडी खुलेगी और केवल हर माह की 1 व 16 तारीख को ही पूर्ण अवकाश रहेगा।
शांतिलाल साध ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा झूठी सूचना फैलाई जा रही है कि मंडी रविवार को बंद रहेगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि ऐसी भ्रामक सूचनाओं को नज़रअंदाज़ करें और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही दुकानें खोलें।

दूसरी ओर, भ्रम के कारण कई व्यापारियों ने रविवार को दुकानें नहीं खोलीं, जिससे बाजार का संचालन प्रभावित हुआ और ग्राहक परेशान होते देखे गए।
- Advertisement -