


जयपुर। राजस्थान में होने वाली पीटीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले भी अंतिम तिथि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन कम आवेदन संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को प्रस्तावित है और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा किया जा रहा है। अभी तक कुल 1.96 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं।
आवेदनों की संख्या की बात करें तो जैसलमेर जिले में सबसे कम 1,085 जबकि जयपुर जिले में सबसे अधिक 25,190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य भर से अब तक 1,83,700 अभ्यर्थियों ने हिंदी माध्यम तथा 12,965 अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम का चयन किया है।

गौरतलब है कि इस बार पीटीईटी परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चयनित भाषा — हिंदी या अंग्रेजी — में ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। कई अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं में व्यस्त होने के कारण आवेदन से वंचित रह गए थे, जिसके चलते अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है।
- Advertisement -
अब अभ्यर्थियों के पास 5 मई तक का समय है, ऐसे में जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।