


बीकानेर एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक 2 मई को आयोजित
बीकानेर। बीकानेर एयरपोर्ट से जुड़ी विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक 2 मई को आयोजित की जाएगी। समिति सदस्य पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पंकज अग्रवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, संपत पारीक, अशोक मीणा, महेंद्र बोथरा सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस बैठक में एयरपोर्ट से जुड़ी जनसुविधाओं, उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी, संचालन व्यवस्था तथा यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक सुधारों पर विचार किया जाएगा। समिति की यह बैठक बीकानेर के हवाई यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।