


तीन अलग-अलग मामलों में तीन युवक पुलिस हिरासत में
बीकानेर। क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने समझाईश के बाद भी आरोपियों के न मानने पर कार्रवाई की।
पहली घटना में हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने धीरदेसर चोटियान निवासी 23 वर्षीय अशोक कुमार को सार्वजनिक स्थान पर अनुशासनहीन व्यवहार करने पर समझाया, लेकिन युवक नहीं माना। बार-बार समझाने के बाद भी जब वह नहीं रुका तो उसे थाने लाया गया।

दूसरे मामले में हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह ने बिग्गा निवासी 40 वर्षीय रामेश्वरलाल को उत्पात मचाते हुए पकड़ा। कई बार समझाने पर भी जब वह शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने भेजा।
- Advertisement -
तीसरे मामले में हैड कांस्टेबल संदीप ने बिग्गा बास निवासी 24 वर्षीय केशर कुमार को सार्वजनिक शांति भंग करने पर पकड़ा। पुलिस ने सभी मामलों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है और मामले की जांच जारी है।