


बड़े शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर जुटी
शहर के एक प्रमुख शोरूम में आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के पंचशती सर्किल स्थित जॉकी शोरूम की है, जहां बुधवार सुबह अचानक आग लग गई।
आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और कोई जनहानि की सूचना भी नहीं है। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। नुकसान का आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद किया जाएगा।