


पहलगाम आतंकी हमले पर देश में गुस्सा, पाकिस्तान समर्थक बयानों से माहौल गरमाया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष सैलानियों की हत्या ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है। लोग इस हमले के कड़े जवाब की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच कुछ घटनाएं ऐसी भी सामने आई हैं, जिन्होंने माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।
हापुड़ में नाई का विवादित बयान, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र स्थित खेड़ा गांव के एक सैलून में बाल काटते हुए एक युवक ने पहलगाम हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वीडियो में वह हंसते हुए कहता है कि “जो मरे हैं, ठीक मरे हैं।” रविवार को यह वीडियो वायरल हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हिन्दू संगठनों के युवकों ने नाई की पिटाई की और मामले को पुलिस तक पहुंचाया। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सहारनपुर में पाक झंडा हटाने पर छात्रा स्कूल से निष्कासित
सहारनपुर के गंगोह कस्बे में एक प्रदर्शन के दौरान सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया था। कुछ देर बाद वहां से गुजर रही 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने झंडा हटाने की कोशिश की, लेकिन कोई वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद कई संगठनों ने इसे राष्ट्र विरोधी कृत्य करार देते हुए विरोध शुरू कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने भी छात्रा को निष्कासित कर दिया। हालांकि पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
- Advertisement -

पीलीभीत में पाकिस्तान समर्थन वाली पोस्ट पर युवक गिरफ्तार
तीसरी घटना पीलीभीत जिले की है, जहां बिलसंडा कस्बे के नूरी मस्जिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद आहिल उर्फ रूबीन टेलर ने अपने फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तान के समर्थन में विवादित पोस्ट डाली। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन घटनाओं ने आतंकी हमले से उपजे गुस्से को और भी भड़काने का काम किया है। प्रशासन और पुलिस हर घटना पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई में जुटी है।