


बीकानेर फल सब्जी मंडी में छुट्टियों का नया नियम लागू
बीकानेर। बीकानेर फल सब्जी मंडी सोसाइटी की कार्यकारिणी ने अवकाश संबंधी नए निर्णयों की घोषणा की है। मंडी अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर मंडी में अवकाश रहेगा, जबकि 1 मई 2025 को मंडी सामान्य रूप से खुली रहेगी।
उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना काल से पूर्व मंडी में प्रत्येक माह की 1 और 16 तारीख को अवकाश रहता था, लेकिन कोरोना काल के दौरान इसे बदलकर प्रत्येक रविवार को अवकाश कर दिया गया था। अब किसानों, व्यापारियों और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि मई 2025 से हर माह की 1 और 16 तारीख को मंडी में पूर्ण अवकाश रहेगा और प्रत्येक रविवार को मंडी खुली रहेगी।

साध ने स्पष्ट किया कि पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार मंडी में लगातार दो दिन अवकाश नहीं रहेगा। इसलिए, 30 अप्रैल को मंडी बंद रहने के बाद 1 मई को मंडी खुली रहेगी और सामान्य रूप से व्यापारिक गतिविधियां संचालित होंगी।