


बीकानेर: 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी अचानक पहुंचे जेल और ली तलाशी, ये थी वजह
बीकानेर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीमें केंद्रीय कारागृह पहुंची और बंदियों के बैरकों की तलाशी ली। आईपीएस विशाल जांगिड़ और एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में चार थाना पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस सर्च ऑपरेशन में जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल भी शामिल थीं। हालांकि तलाशी के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई। खास बात यह रही कि इस ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड भी शामिल था। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि यह सुरक्षा व्यवस्था के तहत रूटीन कार्रवाई थी।
