


राजस्थान के बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने कार्यालय में पहली बार ‘थैंक यू बॉक्स’ यानी ‘कृतज्ञता बॉक्स’ लगाया है। आमतौर पर सरकारी दफ्तरों में ‘शिकायती पेटिका’ देखने को मिलती है, लेकिन इस सकारात्मक बदलाव के तहत अब कार्यालय आने वाले आगंतुक अपनी संतुष्टि और आभार की पर्ची इस बॉक्स में डाल सकते हैं।
निदेशालय में प्रतिदिन प्रदेशभर से लगभग 200 से 300 शिक्षक और अन्य कर्मचारी कार्य के लिए आते हैं। पहले कार्य पूर्ण होने पर वे यह तय नहीं कर पाते थे कि किस अधिकारी का आभार व्यक्त करें। इसी आवश्यकता को देखते हुए स्टाफ ऑफिसर कक्ष में ‘थैंक यू बॉक्स’ स्थापित किया गया है।
सात दिन पहले शुरू हुई पहल:
कार्यालय में प्रवेश करते समय हर आगंतुक सबसे पहले स्टाफ ऑफिसर के कक्ष में पहुंचता है, जहां उसे संबंधित अनुभाग की जानकारी दी जाती है। कार्य संपन्न होने के बाद वही आगंतुक अपने आभार की पर्ची इस बॉक्स में डाल सकता है। प्रत्येक सप्ताह एक बार इस बॉक्स को खोला जाएगा और प्राप्त पर्चियों को शिक्षा निदेशक संबंधित अनुभाग के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास:
शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल धन्यवाद ज्ञापित करना नहीं है, बल्कि सामाजिक, नैतिक और संवेदनात्मक शिक्षा को भी बढ़ावा देना है। यदि कोई कर्मचारी मन से कार्य करता है, तो उसका उत्साह आभार प्रकट कर और भी बढ़ाया जा सकता है। यह पहल कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।