


उदयपुर: परीक्षा के दौरान छात्र से मुर्गा कटवाया, शिक्षक फरार
राजस्थान के उदयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कोटड़ा क्षेत्र स्थित राउमावि सावन का क्यारा विद्यालय में एक शिक्षक ने परीक्षा के दौरान छात्र से मुर्गा मंगवाकर कटवाया। घटना के फोटो वायरल होते ही शिक्षक मुर्गा लेकर स्कूल से फरार हो गया।
पूरा मामला
शनिवार को स्कूल में कक्षा 9 के छात्र राहुल कुमार पारगी का अंग्रेजी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान विद्यालय के अध्यापक मोहनलाल डोडा कक्षा में आए और छात्र राहुल को मुर्गा काटने को कहा। अध्यापक ने छात्र को स्कूल परिसर के पास ले जाकर मुर्गा कटवाया और उसे साफ भी करवाया। स्थानीय लोगों ने छात्र के मुर्गा साफ करते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मामला सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
शिक्षक बना गायब
फोटो वायरल होने के बाद शिक्षक मोहनलाल डोडा मुर्गा लेकर स्कूल से भाग गया। जब उपखंड अधिकारी ने शिक्षक को स्कूल बुलाया तो उसने बहाने बनाकर स्कूल आने से इंकार कर दिया।

जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सीबीईओ जीवनलाल खराड़ी ने कहा, “मामला गंभीर है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।” उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने भी छात्र से पूछताछ की, जिसमें छात्र ने मुर्गा काटने की बात स्वीकार की।
- Advertisement -
ग्रामीणों ने की शिकायत
घटना को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से भी शिकायत की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और शिक्षक पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है।