


टोल नहीं दिया, कर्मचारियों से की मारपीट
बीकानेर. टोल प्लाजा खारा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर बिना टोल चुकाए गाड़ियों को जबरन निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जामसर थाना क्षेत्र में अखलेश कुमार ने आरोपी अशपाक, जेसीबी चालक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
क्या है मामला?
घटना 22 अप्रैल की दोपहर की है, जब कुछ लोग गाड़ी लेकर खारा टोल प्लाजा पर पहुंचे। टोल शुल्क को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने टोल कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि कर्मचारियों के विरोध के बावजूद आरोपी बिना टोल शुल्क दिए गाड़ियों को जबरन निकालकर चले गए।

पुलिस कर रही जांच
प्रार्थी अखलेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।