


बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रिको प्लॉट नंबर 101 ए के सामने की गई, जहां पुलिस को युवक की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान युवक के पास से एक धारदार तलवार बरामद की। आरोपी की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है। तलवार बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के रखी गई थी, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

कोटगेट पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस हथियार को कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।