


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पर्यटकों से भरे इस इलाके में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर लोगों को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात लोग घायल हुए हैं। मृतक और घायलों की पहचान जारी है।
हमले के बाद सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक महिला बुरी तरह बिलखते हुए कह रही है, “हम भेल खा रहे थे तभी आतंकी आए, बोले ये मुस्लिम नहीं लगते, इन्हें मार दो… और मेरे पति को गोली मार दी।”
एक अन्य महिला, जो अपने घायल पति को संभाल रही थी, लगातार मदद की गुहार लगा रही थी—”प्लीज, मेरी मदद करो, इन्हें गोली लगी है।”
एक और मां अपनी चीख में कहती है, “कोई मेरे बेटे को बचा लो!” जब स्थानीय व्यक्ति ने पूछा कि बेटा कहां है, तो महिला ने घास के मैदान की तरफ इशारा किया।
- Advertisement -

घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और बायसरन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। यह इलाका सड़क मार्ग से पहुंच योग्य नहीं है, जिससे कार्रवाई में चुनौतियां बढ़ गईं। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।