


बीकानेर जिले के शेरूणा थाना क्षेत्र में अंजनी माता मंदिर पुनरासर के सामने प्रसाद बेच रहे दो युवकों के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला सामने आया है। इस मामले में दलीप कुमार और चैतनराम ने महावीर नाथ व रामप्रताप के खिलाफ शेरूणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीड़ितों के अनुसार, घटना 20 अप्रैल 2025 को उस समय हुई जब वे मंदिर परिसर के सामने प्रसाद बेच रहे थे। तभी आरोपी मौके पर पहुंचे और जातिसूचक गालियां देने लगे। पीड़ितों ने बताया कि पहले भी आरोपियों ने उन्हें धमकाया था, लेकिन 20 अप्रैल को वे हाथ में सरिया लेकर पहुंचे और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
जब चैतनराम ने अपने साथी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना की सूचना के बाद पीड़ितों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। शेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पाठकों के लिए सावधानी:
यह समाचार केवल जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। इसमें प्रस्तुत सभी जानकारी प्राथमिक रिपोर्ट पर आधारित है। किसी भी पक्ष या समुदाय के प्रति पूर्वाग्रह नहीं है। कानून के अनुसार निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया जारी है और अंतिम निर्णय न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही सामने आएगा। कृपया सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक सूचना को साझा करने से बचें।