


जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय मंगलवार, 22 अप्रैल से सत्रांत तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया है।
आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्ववत समय ही लागू रहेगा। इसी तरह, समस्त शिक्षकीय स्टाफ और विद्यालयों में संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी पूर्व की भांति ही रहेगा।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई राजकीय अथवा गैर-राजकीय विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -
गौरतलब है कि जिले में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन से इस आदेश की पालना सुनिश्चित करने को कहा है।