


देशनोक। गीगासर गांव में घर के बाहर बैठे एक युवक पर लाठी-सरियों से हमला किए जाने का मामला देशनोक थाने में दर्ज हुआ है। घटना 20 अप्रैल को हुई थी।
इस संबंध में गीगासर निवासी मोहनराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई घर के बाहर बैठा था, तभी लिछूराम पुत्र भोमाराम, चंदूराम पुत्र भोमाराम, गोरधन पुत्र धुड़ाराम, पताराम पुत्र धुड़ाराम एवं भूराराम पुत्र बालाराम ने मिलकर उस पर लाठी-सरियों से हमला किया।
हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।