


बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बंद घरों में सेंध लगाने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेरठ के मवाना का रहने वाला 24 वर्षीय तुषार पुत्र शिवकुमार जाटव है, जिसे सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक साइकिल और नकबजनी के औजार बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार तुषार हुलिया बदलने में माहिर है। वह साइकिल से उन घरों की रेकी करता था, जिनके बाहर ताले लगे होते। मौका मिलते ही वह दीवार फांद कर घर में घुसता और जेवर-नकदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाता।
तुषार ने पूछताछ में कबूला है कि उसने बीकानेर में 25 से 30 चोरी की वारदातें की हैं। वह वारदात के बाद 10 से 15 दिन के लिए मेरठ या किसी अन्य शहर चला जाता। वह हमेशा एक बैग लेकर चलता जिसमें औजार और अतिरिक्त कपड़े रहते। वारदात के बाद वह कपड़े बदल कर निकलता, ताकि पहचान से बच सके।

पुलिस को आरोपी से पेचकस, कटर, सरिए जैसे औजार भी मिले हैं। तुषार ने घरों से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराई और उसने बताया कि चोरी से मिले लगभग 80 लाख रुपये जुए और सट्टे में गंवा दिए।
- Advertisement -
पुलिस अब तुषार के नेटवर्क और चोरी के माल की बरामदगी को लेकर आगे की जांच कर रही है।