


जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन बेखौफ” के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड के ठिकानों पर शनिवार से छापेमारी की जा रही है।
राज्य के 14 से अधिक स्थानों पर की गई इस कार्रवाई में अब तक लगभग 11.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जो अभियंता की घोषित आय से 161% अधिक पाई गई है।
ACB ने 250 अधिकारियों के साथ कई जिलों में चलाया सर्च ऑपरेशन
इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व ACB के उप अधीक्षक परमेश्वरलाल मीवाड़ी ने किया। करीब 250 अधिकारियों और कर्मचारियों की 24 टीमें जयपुर, कोटपूतली, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, मालपुरा, श्रीमाधोपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों में तैनात की गईं।
पत्नी और बेटे के नाम करोड़ों की संपत्ति
जांच में सामने आया है कि अशोक जांगिड के नाम पर 19 अचल संपत्तियां, पत्नी के नाम 3 संपत्तियां और बेटे निखिल जांगिड के नाम पर 32 संपत्तियां पंजीकृत हैं।
- Advertisement -
इन संपत्तियों में फार्म हाउस, व्यावसायिक प्लॉट, दुकानें, मकान, खनिज लीज आदि शामिल हैं। ये संपत्तियां जयपुर, पावटा, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा और श्री मोहनगढ़ (जैसलमेर) जैसे स्थानों पर स्थित हैं।
खनिज लीज और मशीनरी में करोड़ों का निवेश
बेटे के नाम पर दर्ज खनिज लीजों में डंपर, पोकलेन, ब्लास्टिंग मशीन जैसी भारी मशीनों का उपयोग हो रहा है। इन पर कई करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

22 बैंक खाते, लाखों की नकदी और महंगी शिक्षा
अशोक जांगिड और उनके परिवार के नाम कुल 22 बैंक खाते पाए गए हैं, जिनमें लगभग 21 लाख रुपये की राशि पाई गई है।
इसके अलावा, बच्चों की स्कूलिंग, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर अब तक करीब 30 लाख रुपये खर्च होने का रिकॉर्ड मिला है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, पूछताछ जारी
ACB ने PHED बांसवाड़ा, खनिज विभाग, उप-पंजीयक कार्यालय सहित कई सरकारी संस्थानों से जुड़े रिकॉर्ड जब्त किए हैं। वर्तमान में ACB की टीमें जयपुर के वैशाली नगर, पावटा, अजमेर, मालपुरा, उदयपुर और टोंक में संदिग्ध संपत्तियों पर छापेमारी कर रही हैं।
अभियंता अशोक जांगिड और उनके परिवार से पूछताछ जारी है, और कार्रवाई रविवार को भी लगातार जारी है।