


मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जाफराबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान पिता और पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बताया कि इस बार गिरफ्तार किया गया आरोपी जियाउल शेख मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल था और 12 अप्रैल से फरार चल रहा था।
पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और विशेष जांच दल (SIT) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा से गिरफ्तार किया।
भीड़ को उकसाकर रची थी साजिश
पुलिस के अनुसार, जियाउल शेख ने दास परिवार के घर पर हमला और हत्या के लिए भीड़ को भड़काया था। पुलिस को उसके खिलाफ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा और अन्य डिजिटल साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जो घटनास्थल पर उसकी उपस्थिति की पुष्टि करते हैं।
अब तक चार गिरफ्तारियां
इससे पहले कालू नदाब, दिलदार नदाब और इंजमाम उल हक को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
- Advertisement -
कपड़ा बेचने का करता था काम
पुलिस जांच में सामने आया है कि जियाउल शेख घर-घर घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता था। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने इस हिंसक साजिश में भाग क्यों लिया और इसके पीछे कौन-से अन्य लोग या संगठन शामिल हो सकते हैं।

राज्यपाल और राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया दौरा
घटना के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा और मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं। राज्यपाल ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में एक समिति ने 18 अप्रैल को मालदा और 19 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और धूलियान क्षेत्रों का दौरा किया। पीड़ित महिलाओं ने उनके सामने उत्पीड़न और डराने-धमकाने की शिकायतें दर्ज कराईं।
पुलिस की जांच अभी जारी है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।