


बीकानेर। देशभर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच चरम पर है, लेकिन इसके साथ ही सट्टेबाजी का काला खेल भी तेज़ी से फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस ने शनिवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए क्रिकेट सट्टेबाजी के दो मामले पकड़े हैं, जिनसे लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत मिले हैं।
पहली कार्रवाई गंगाशहर थाना क्षेत्र की कादरी कॉलोनी में की गई, जहां चौखूंटी निवासी एक युवक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें लाखों रुपये का सट्टे का हिसाब मिला है। वह मीटिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी चला रहा था।
दूसरी कार्रवाई बीछवाल थाना पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी स्थित एक मकान में की, जहां विनोद नामक व्यक्ति को क्रिकेट सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और करीब 60,000 रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके साथ ही सट्टेबाजी से जुड़े लेन-देन के दस्तावेज भी मिले हैं।

पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस सट्टेबाजी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बीकानेर पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब आईपीएल के मैचों को लेकर सट्टेबाज सक्रिय हैं।
- Advertisement -
पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि सट्टेबाजी के इस गोरखधंधे पर लगाम लगाई जा सके।