


नागौर। बीकानेर रोड पर गोगेलाव टोल नाके के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दूध का टेंकर पलट गया और ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे बीकानेर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने पहले नागौर से बीकानेर जा रहे दूध के टेंकर को टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे चल रही मोटरसाइकिल को भी टक्कर लगी, जिस पर सथेरण निवासी जगदीश (45) पुत्र नेनूराम विश्नोई और उनकी पत्नी बिंदु (42) सवार थे। ट्रेलर की सीधी टक्कर से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में दूध का टेंकर पलट गया और ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया। इस हादसे में ट्रेलर चालक भी घायल हो गया।

सूचना मिलने पर टोल पेट्रोलिंग इंचार्ज लाल सिंह व नर्सिंग स्टाफ प्रकाश प्रजापत मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव जेएलएन अस्पताल भिजवाए। सदर थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। घायल ट्रेलर चालक का अस्पताल में इलाज जारी है।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आमजन में रोष व्याप्त है।