


पहले ही बेची गई जमीन को दोबारा बेचकर की ठगी, दो आरोपियों पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़ जिले के पूगल थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़ा धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। सतीपुरा निवासी सीताराम ने पूगल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि चक 2 पीबी निवासी मुखत्यार सिंह और उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने पहले जो जमीन उसे बेची थी, वही भूमि उसे दोबारा बेच दी गई।
परिवादी के अनुसार, यह धोखाधड़ी जानबूझकर की गई और उसे पुराने विक्रय की जानकारी छुपाकर उसी भूमि का पुनः सौदा कर दिया गया। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दी।

पूलग पुलिस ने सीताराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि जमीन से संबंधित मामलों में इस प्रकार की धोखाधड़ी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।