


बीपीएड करवाने के नाम पर 30 हजार की ठगी, मामला दर्ज
जसरासर क्षेत्र में बीपीएड कोर्स में दाखिला दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जसरासर निवासी सुश्री भंवरी तर्ड पुत्री पुनमचंद जाट ने अपने ही गांव के जयकिशन पुत्र टीकूराम जाट के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी जयकिशन ने बीपीएड कोर्स में दाखिला दिलवाने का वादा कर 30 हजार रुपए ले लिए, लेकिन ना तो दाखिला करवाया गया और ना ही रकम लौटाई गई। जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी।

परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।