


अब छात्रों की हाजिरी पर हर दिन रखी जाएगी नजर, ऑनलाइन सिस्टम लागू
राजस्थान के स्कूलों में अब गैरहाजिर छात्रों की निगरानी प्रतिदिन की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में ही छात्रों की हाजिरी दर्ज की जाएगी और शिक्षक इसे “शिक्षक ऐप” के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करेंगे।
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहले से लागू इस पायलट प्रोजेक्ट को अब सभी सरकारी स्कूलों में लागू करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है।

इसी के साथ शिक्षा विभाग ने मंगलवार से प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराना, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ना और ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान करना है।
- Advertisement -
अभियान के पहले चरण में 15 अप्रैल से 9 मई तक हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा और संभावित ड्रॉपआउट छात्रों की पहचान की जाएगी। इसके बाद 10 मई से 16 मई तक चिन्हित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।