


अम्बेडकर जयंती की रात बाबा साहेब की तस्वीर से छेड़छाड़, छह घंटे में आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर के गैरसर गांव में सामने आया मामला, पुलिस और प्रशासन रहे मुस्तैद
बीकानेर। अम्बेडकर जयंती की रात बीकानेर जिले के एक गांव से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए और आरोपी को महज छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैरसर गांव की है। जानकारी के अनुसार, मालासर रोड स्थित अम्बेडकर चौराहे पर लगे लोहे के बोर्ड पर बनी बाबा साहेब की तस्वीर को देर रात मिटाने की कोशिश की गई और उस पर गोबर पोता गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस हरकत की भनक लगी, आक्रोश फैल गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जांच में सामने आया कि अशोक कुकणा पुत्र मघाराम कुकणा निवासी बम्बलू गांव ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह आपत्तिजनक कृत्य किया।
- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। महज छह घंटे में अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दुर्भावना के चलते बाबा साहेब की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
समाज में रोष, प्रशासन सतर्क
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।